बरसात के मौसम में इस साल 2020 में लगाए ये सब्ज़ियाँ पूरा साल मुनाफा ही मुनाफा।
मानसून का मौसम शुरू हो चूका है और मानसून (June July Vegetables In India 2020) में कौन कौन सी सब्ज़ियां लगा कर किसान भाई फ़ायदा ले सकते है इसी की पूरी जानकारी दी जयेगी। पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है तो किसान सब्ज़ियां कैसे लगाए और उनको कैसे मार्किट में बेचे इसकी भी जानकारी हम आपको देंगे।
जून-जुलाई में लगाए ये सब्ज़ियां (June July Vegetables In India 2020)
कोरोना महामारी ने इंसान को बहुत कुछ सिखाया है। उसको बताया है की समय के अनुसार चलना चाइये समय से पहले फल की पकाने की कोशिश करोगे तो बीमारियां आएगी। इसलिए आज हर जगह मार्किट में जैविक सब्ज़ियों के डिमांड बढ़ती जा रही है। लोग महंगी से महंगी सब्ज़ी है पर उनकी डिमांड है आर्गेनिक सब्ज़ी होनी चाइये। उनको पता है अगर केमिकल वाली सब्ज़ी खायी तो शायद कैंसर, टीबी, कोरोना, आदि बीमारियां आएंगी। केमिकल सब्ज़ियां आपकी इम्युनिटी कमज़ोर करती है। आज मार्किट में केमिकल वाली सब्ज़ियां फ्री में बिक रही है कोई लेने वाला नहीं है। लोग अपने घरो की छतो पर जैविक खेती कर रहे है और मार्किट की केमिकल वाली सब्ज़ी से बच रहे है। कोई सब्ज़ी गमलो में तैयार कर रहा है तो कोई अपने घर की छत पर सब्ज़ी लगा रहा है। June July Vegetables In India 2020
अगर किसान भाई इस बार सर्दियों में सब्ज़ियों से मुनाफा लेना चाहते है तो सब्ज़ियों की खेती करे। और समय अनुसार जब वो पौधे या बेल पर तैयार हो जाये तब ही उनको मार्किट में ले जाये। काफी डिमांड होने वाली है इस बार। flip kart, amazon, mantra और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म आपसे आर्गेनिक सब्ज़ियों की डिमांड कर रहे है। आज के समय में डिजिटल होना बहुत ज़रूरी है। भेतर मुनाफा चाइये तो डिजिटल बनाइये। मोबाइल और इंटरनेट का सही इस्तेमाल कीजिये। आप अपने मोबाइल से इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन दुकानों के मोबाइल नंबर या ईमेल निकाल कर डायरेक्ट अपनी सब्ज़ी बेच सकते है। पर पहेली शर्त है की आपकी सब्ज़ी बिना केमिकल होना ज़रूरी है। June July Vegetables In India 2020
यूरिया, डीएपी, कोरोजन, फ़तेरा, फोरेट, ये सब डाल कर जल्दी से जल्दी सब्ज़ियों को ज़हर बना कर मार्किट में बेचने का समय अब नहीं है। क्युकी प्राइवेट कंपनी ने ये प्रोडक्ट बना कर जो पैसा कमाया है उस से कही ज़्यादा नुक्सान दिया है और इंसान ने अपने आप से खुद नुक्सान किया है। आज शुगर जैसी खतरनाक बीमारी आम हो गयी है यह सब इन्ही केमिकल की दैन है। अब वो समय गया जब किसान भाई समय से पहले सब्ज़ी तैयार करके मार्किट से मुनाफा लेते थे अब आप अगर लेट है तो चलेगा पर आपका प्रोडक्ट आर्गेनिक होना चाइये। जो आज मार्किट में बहुत कम देखने को मिलता है। June July Vegetables In India 2020
बरसात के मौसम में हमे कौन कौन सी सब्ज़ियां लगानी चाइये। कौन कौन सी सब्ज़ियां इस मौसम में आसानी से हो जाती है। इस मौसम में बेल वाली सब्ज़ियां बड़ी आसानी से हो जाती है। अगर आपको सब्ज़ियों ज़्यादा मुनाफा लेना है तो आपको इस बार सब्ज़ियों की जैविक खेती करने की सलाह हम देंगे। इसके बाद में हम बाद में बात करेंगे। पहले आपको बताते बेल वाली सब्ज़ियां कौन कौन सी है बरसात के मौसम में। June July Vegetables In India 2020
बेल वाली सब्ज़ियां
लोकी (जैविक खेती)
अगर आप लोकी की जैविक खेती करते है बरसात में तो ये सब्ज़ी आपको पूरा साल मुनाफा दे सकती है। और बड़ी आसानी से हो जाती है। June July Vegetables In India 2020
बेंगन (जैविक खेती)
अभी भी आप बेंगन की जैविक खेती कर सकते है और इस सब्ज़ी की पुरे साल काफी डिमांड रहती है और खासकर आर्गेनिक बेंगन की डिमांड बहुत ज़्यादा है। बरसात में मौसम में बेंगन बहुत अच्छे से ग्रो करता है।
भिंडी (जैविक खेती)
वैसे तो भिंडी की सब्जी को गर्मियों में लगाना चाइये लेकिन अगर आप इसको बरसात में भी लगाते है तो यह आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है। मार्किट में जो भिंडी उपलब्ध है वो केमिकल युक्त है पर डिमांड जो आने वाली है वो है आर्गेनिक भिंडी की। तो आप भिंडी की जैविक खेती कर सकते है। June July Vegetables In India 2020
यह भी पढ़े -अमरुद की जैविक खेती से बने करोड़पति।
कद्दू (जैविक खेती)
इसको भी आप अभी लगा सकते है और पूरा सर्दी आप इस सब्ज़ी से मुनाफा ले सकते है।
करेला (जैविक खेती)
करेला भी आप अभी भी लगा सकते है इसको आप गमले में भी लगा सकते है और ज़मीन में भी लगा सकते है। कुछ किसान सोचते है की अब इन सब्ज़ियों का टाइम निकल गया ऐसा नहीं है आप अभी भी इन सब्ज़ियों की जैविक खेती कर सकते हो। June July Vegetables In India 2020
ज़मीन में लगने वाली सब्ज़ियां
अदरक (जैविक खेती)
अदरक को आप अभी लगा सकते है पर याद रहे अबकी बार अदरक जैविक चहियेगा सबको। कोरोना महामारी ने लोगो को आर्गेनिक की तरफ लौटने पर मजबूर कर दिया है। मार्किट में लोग जैविक सब्ज़ियों की डिमांड करने लगे है। June July Vegetables In India 2020
जीवीकंद (जैविक खेती)
जीवीकंद का भी अभी काफी समय है यह सब्ज़ी भी बरसात के मौसम में अच्छा ग्रो करती है और इस सब्ज़ी की भी सर्दियों में काफी डिमांड रहने वाली है। June July Vegetables In India 2020
छोटे हाइट वाली सब्ज़ियां
पोदीना और धनियां (जैविक खेती)
पोदीना और धनियां अबकी बार काफी डिमांड में है। क्युकी ये दोनों दवाई बनाने में काम आते है। अबकी बार कोरोना वायरस की वजह से बहुत ज़्यादा डिमांड आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की बढ़ी है। और आयुर्वेदिक कंपनी आज जो भी प्रोडक्ट बनाना चाहती है वो डिमांड करती है आर्गेनिक की। अगर किसान भाई अबकी बार अदरक और धनियां की जैविक खेती कर के सीधे और्वेदिक कंपनी को बेचते है तो आप ज़बरदस्त मुनाफा ले सकते है।
चिचड़ा
चिचड़ा एक अनोखी सब्ज़ी होती है। इसको भी आप बरसात में लगा सकते है। और इस सब्ज़ी की भी आर्गेनिक में काफी मार्किट डिमांड है। यह सब्ज़ी भी अपने आप में बहुत ख़ास है। इसको आप गमलो में और ज़मीन में दोनों जगह लगा सकते हो। June July Vegetables In India 2020
सलाद वाली सब्ज़ियों की जैविक खेती
खीरा, ककड़ी, टमाटर, प्याज, ख़रबूज़ा, तरबूज आदि इन सब्ज़ियों की पुरे साल डिमांड रहती है और अबकी बार आर्गेनिक की डिमांड बहुत ज़्यादा रहने वाली है। दिल्ली, जयपुर, मुंबई, कलकत्ता, बैंगलोर, चेन्नई, ह्यदेरबाद, देहरादून आदि इन शेरो में जो मैन मंडी है वह उन्ही मंडियों में आर्गेनिक प्रोडक्ट्स की अलग मंडी लगाई जाती है किसान भाई अपना प्रोडक्ट को टेस्ट करा के बेच सकते है और किसान भी सीधे मोबाइल और ईमेल के ज़रिये संपर्क करके सीधे ऑनलाइन भी बेच सकते है। आपको ट्रांसपोर्टेशन चार्ज देना होता है बस।
हमारी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में ज़रूर बताये। और हमारी पोस्ट को सभी किसानो तक शेयर ज़रूर करे।
#june-july-vegetables-farming-in-india #vegetablefarming #organicfarming #organic
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।