लॉक डाउन के दौरान इस नई तकनीक से लगाए धान।

धान लगाने की नई तकनीक और धान लगाने वाली मशीन अब आधी कीमत में। 

लॉक डाउन में किस नई तकनीक से लगाए धान जो हो ज़्यादा पैदावार और ज़्यादा मुनाफा। इस विधि से आपकी लागत के पैसे भी बचेंगे और आपकी पैदावार भी पहले से बहेतर होंगी। PADDY RICE TRANSPLANTER MACHINE SUBSIDY IN INDIA, PADDY PLANTING MACHINE, MAHINDRA RICE TRANS PLANTER

लॉक डाउन के दौरान इस नई तकनीक से लगाए धान।

धान लगाने की मशीन (Mahindra Rice Trans Planter)

आज आपको जो जानकारी दी जयेगी वो है महिंद्रा कंपनी की एक मशीन जिस से धान लगाया जाता है। और आपको बताया जायेगा की क्या सच में इस तकनीक का प्रयोग कर के हमारा पैसा, समय, और मज़दूरी बचती है। इसकी कीमत कितनी है, इस पर सब्सिडी कितनी है, इसकी नर्सरी आपको कैसे तैयार करनी चाइये। आपको पूरी जनकारी दी जाएगी। PADDY RICE TRANSPLANTER MACHINE SUBSIDY IN INDIA, PADDY PLANTING MACHINE, MAHINDRA RICE TRANS PLANTER

इस मशीन का खर्च कितना है 

अगर इस मशीन के खर्च की बात करे तो इसके पेट्रोल का खर्च 250 रुपये पर एकड़ आता है। और इसको चलने के लिए लेबर का खर्च मान लेते है 400 रुपये पर एकड़। और मान लेते है की मशीन का किराया 500  रुपये पर एकड़। तो हमारा केवल 950 रुपये खर्चा पर एकड़ आता है। यह हमने ज़्यादा से ज़्यादा खर्च लगाया है। जो हम पुराने तरीके से धान लगते है 3000 रुपये पर एकड़ नार्मल खर्च आता है। और अबकी बार जैसे जैसे लॉक डाउन बढ़ रहा है कोरोना महामारी की वझे से तो यह मज़दूरी रेट बढ़ भी सकते है यह रेट 3500 से 4000 रुपये भी हो सकते है।

अगर हम मशीन का प्रयोग करते है तो हमारा 2000 रुपये के करीब बच जाता है मज़दूरी में शुरू में पर एकड़ पर। और अगर आप इस मशीन का प्रयोग करते है तो आप नई तकनीक का प्रयोग करते है, आपकी पैदावार बढ़ती है, और आपका समय और पैसा दोनों बचते है। यहां एक एकड़ आपका दो घंटे में लग रहा है और आपके 950 रुपये लग रहे है। सीधा सा मतलब है की इस मशीन MAHINDRA RICE TRANS PLANTER का प्रयोग करने से आपकी मज़दूरी, समय और पैसा तीनो बच रहे है। मात्र तीन व्यक्ति ीोस मशीन के साथ काम कर सकते है। PADDY RICE TRANSPLANTER MACHINE SUBSIDY IN INDIA, PADDY PLANTING MACHINE, MAHINDRA RICE TRANS PLANTER

महिंद्रा राइस ट्रांसप्लांटर के फायदे 

अब बात करते है की MAHINDRA RICE TRANS PLANTER के फ़ायदा क्या क्या है और इस का इस्तेमाल करके किसान कैसे फ़ायदा ले सकते है और अपनी धान की पैदावार बढ़ा सकते है। 

 इस से सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की इस से हमारी पैदावार बढ़ती है। 

अब पैदावार  कैसे बढ़ जाती है वो आपको हम बता देते है, किसान भाइयो अगर हम सामान्य रूप से मज़दूरों पे हाथ से धान लगवाते है तो एक एकड़ में लगभग 60 से 70 हज़ार  पौधे लग जाते है। लकिन जब हम यही काम मशीन से करते है तो 1 लाख 10 हज़ार तक पौधे लग जाते है। विज्ञानिको का मानना है की जब तक खेत में ज़्यादा पौधे नहीं लगेंगे, या पौधे लाइन से नहीं लगेंगे तब तक आप ज़्यादा पैदावर नहीं ले सकते। इस मशीन से पौधे लगने के बाद 100 परसेंट हमारा उत्पादन बढ़ेगा। 


दूसरा सबसे बड़ा फ़ायदा MAHINDRA RICE TRANS PLANTER का 

लेबर का खर्च बचता है। लेबर बहुत कम लगती है।  वक़्त लॉक डाउन में यह सबसे बड़ी समस्या है। 

तीसरा सबसे बड़ा फ़ायदा MAHINDRA RICE TRANS PLANTER का 

इसमें जो खतपरवार होती है वो बहुत कम होती है। और अगर होती भी है तो उनको निकलना बहुत आसान होता है। क्युकी जो पौधे से पौधे की दुरी होती है वो एक दम सही होती है। तो आप आसानी से खतपरवार को निकाल सकते है। 

MAHINDRA RICE TRANS PLANTER मशीन की ख़ास बातें 

  • आप मात्र 2 घंटे में एक एकड़ धान को लगा सकते है। 
  • पेट्रोल का खर्च बहुत कम है जो की 250 रुपये प्रति एकड़ आता है। 
  • लेबर में सिर्फ 3 लोग चाइये। एक मशीन को चलाने के लिए और 2 आदमी नर्सरी के पौधे की ट्रे रखने के लिए। 
  • इसमें जो पौधे से पौधे की दुरी होती है वि होती है 12 इंच यानी 1 फुट। 
इसमें जो महेनत का काम है इसकी नर्सरी को तैयार करना जो मुश्किल नहीं है बहुत ही आसान है तो अब हम आपको बता देते है की इसकी नर्सरी आप अपने खेत में कैसे तैयार कर सकते है। PADDY RICE TRANSPLANTER MACHINE SUBSIDY IN INDIA, PADDY PLANTING MACHINE, MAHINDRA RICE TRANS PLANTER

इस तकनीक के लिए पौधे (नर्सरी) कैसे तैयार करे 

इसके पौधे तैयार करना मुश्किल नहीं बहुत आसान है। सबसे पहले तो इसके लिए आपका खेत बिलकुल एक सार होना ज़रूरी है। और इसमें पॉलिथीन का खर्च आपका 150 रुपये प्रति एकड़ आता है। आपको जितनी नर्सरी तैयार करनी है आप उसको एक सार कर ले फिर आप उसपे पॉलिथीन बिछा दे। फिर उसके उप्पर से छेद करने की एक औज़ार  उस से पॉलिथीन में छेद होते है जो की बहुत आसान है। फिर उप्पर से हलकी हलकी मिटटी डाली जाती है और फिर आपको बीज मशीन में डाल देना होता है। इसमें जो बीज का खर्च है वो है 7 से 8 किलो प्रति एकड़। आपका इसमें बीज डबल लगेगा जो की आपके लिए बहुत अच्छा है। इस से आपकी पैदावार बढ़ती है। 


लॉक डाउन के दौरान इस नई तकनीक से लगाए धान।

मशीन का खर्च और सब्सिड़ी 

इसमें आपकी मशीन के साथ जो एक्सेसरीज लगती है सबका सारा खर्च 30 हज़ार रुपये होता है। और महिंद्रा के इस मॉडल की कीमत 2 लाख 70 हज़ार रुपये है। इसके ऊपर पुरे इंडिया में सब्सिड़ी जो है वो है 40 % अगर खरीदने वाला आदमी है लेकिन अगर आप औरत के नाम पे लेते है तो सब्सिड़ी 50 % मिलती है। आप एक साल में इस से कम से कम 60 अकड़ आराम से लगा सकते हो। एक ही साल  में आपके सारे पैसे पुरे होजाते है। 

तो किसान भाइयो अगर कोई बात पूछनी हो तो कमंट बॉक्स में अपना मैसेज भेजे और इस शानदार जानकारी को सभी किसान भाइयो तक शेयर ज़रूर करे। PADDY RICE TRANSPLANTER MACHINE SUBSIDY IN INDIA, PADDY PLANTING MACHINE, MAHINDRA RICE TRANS PLANTER

कीमत यहां जाने -Rice transplanter price in India

#paddy #ricetrasplanter #mahindra #farmer #ricecrop 

टिप्पणियाँ