किसान किस तरह लॉक डाउन के टाइम ले सकते है 10 लाख तक का लोन
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप किस तरह सरकार की योजना द्वारा लॉक डाउन में भी 10 लाख तक का बिज़नेस लोन ले सकते हो। इस पोस्ट में हम पूरा जानेगे की कैसे आप लोन अप्लाई कर सकते हो और आपको किस किस डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ेगी।
MSME बिज़नेस लोन (pradhan mantri mudra yojana)
हेलो दोस्तों आज में आपको small business लोन के बारे में बताने वाला हूँ। हमारी सरकार ने अभी कुछ रोज़ पहले 20 करोड़ का राहत पैकेज की घोसणा की है उसकी मदद से हमारे भारत के नए बिज़नेस और MSME बिज़नेस को अच्छा फ़ायदा होने वाला है। इसी के बारे में हम आज इस पोस्ट में बात करने वाले है ी कैसे आप नए बिज़नेस के लिए लोन ले सकते हो और MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हो। और हम इसी के साथ मुद्रा लोन की भी बात करने वाले है।
pradhan mantri mudra yojana / how to apply for mudra loan / sbi mudra loan / PM Mudra Yojana
केवल 30 दिनों में आप अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए 10 लाख तक का लोन ले सकते हो। यहां आपको दो तरीके के लोन लेने के बारे में हम बताएंगे। एक तो यह की आप खुद का बिज़नेस पहले चला और आपको lockdown समय पैसो की ज़रूरत है तो आप लोन ले सकते हो। और दूसरे वो किसान या गाँव शहर के लोग जो अपना स्माल बिज़नेस शुरू करने के सोच रहे है तो 10 लाख तक का लोन केवल 30 दिनों में ले सकते है।
MSME बिज़नेस लोन के लिए मोदी जी ने की थी घोषणा
अगर अपने प्रधान मंत्री जी का वीडियो देखा होगा जहां उन्होंने 20 करोड़ का राहत पैकेज की घोषणा की थी तो आपको याद होगा उसी वीडियो में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रे मोदी बताया था की corona virus कोरोना महामारी की वजह से और लॉक डाउन की वजह से जो सबसे बड़ा नुक्सान हुआ है वो छोटे किसानो और छोटे बिज़नेस करने वाले लोगो को हुआ है। और उन्होंने कहां था की इन्ही लोगो की हम मदद करना चाहते है और इन्ही की लिए हम 10 लाख तक के लोन की घोसणा करते है। तो दोस्तों अगर आपका कोई रनिंग बिज़नेस चल रहा है और corona virus और lock-down की वझे से आपको अपने बिज़नेस में नुक्सान हुआ है तो आपके लिए है यह लोन। और आपको यह भी बताया जयेगा की वो लोग जो अपना नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है वो कैसे 10 लाख तक ले सकते है।
pradhan mantri mudra yojana / how to apply for mudra loan / sbi mudra loan / PM Mudra Yojana
यह भी पढ़े -इंटर्नशिप जॉब से कैसे कमाये घर बैठे।
MSME बिज़नेस लोन कैसे ले
आपके पास आपके बिज़नेस का एक लीगल अकाउंट होगा और जिस भी बैंक में आपका यह अकाउंट होगा एक बार आपको उस बैंक में जाना है। और जो भी आपकी वर्तमान में बिज़नेस की हालत है वो पूरी डेटल में आपको बतानी होगी। और बाद में बैंक यह तय करेगा की आपके बिज़नेस को सुधारने के लिए आपको कितना लोन दिया जाना चाइये। ुर आप जितना भी लोन यहां से लोगे आपको सिर्फ 1 साल तक इंट्रेस्ट देने की ज़रूरत पड़ेगी। और यह लोन आपका आने वाले चार साल तक चलने वाला वाला है।
अब कुछ लोग यहां पे वो भी होंगे जो अपना नया बिज़नेस करना सोच रहे होंगे तो आपके लिए साल 2015 में इसकी घोसणा की गयी थी जिसका नाम था प्रधान मंत्री मुद्रा योजना। यहां से भी आप केवल 30 दिनों में 10 लाख तक का लोन ले सकते हो और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो। आप SBI बैंक में इसके लिए अप्लाई कर सकते हो।
pradhan mantri mudra yojana / how to apply for mudra loan / sbi mudra loan / PM Mudra Yojana
2015 से 2017 तक इस लोन को काफी लोगो ने लिया था और काफी ज़्यादा फ्रॉड भी हुए थे लेकिन आज 2020 में सरकार के कुछ रूल्स ऐसे बनाये है की आप इस से फ्रॉड नहीं कर सकते हैं। जिन लोगो को ज़रूरत है उन लोगो को ही यहां से पैसे मिल सकेंगे।
कौन कौन से डाक्यूमेंट्स ज़रूरी है। (प्रधान मंत्री मुद्रा योजना)
कुछ लोग बोलते है की यहां से लोन नहीं मिल पाटा है ऐसा नहीं है आपको यहां से लोन मिल सकता है आप इसके लिए मुद्रा योजना की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। अगर आपके डाक्यूमेंट्स ही पुरे नहीं है तो आपको लोन नहीं मिलेगा। वेबसाइट का लिंक Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY), SBI mudra yojna
- proof of identity - आधार कार्ड या पैनकार्ड या वोटर कार्ड
- proof of residence - बिजली के बिल की कॉपी,
- 2 फोटो पासपोर्ट साइज
- कूटशन आपके मशीनरी की की आप अपने बिज़नेस के लिए कौन सी मशीन लगाने जा रहे हो।
- मशीन के बारे में जानकारी की आप खा से मशीन खरीदने वाले हो।
- आपको एक एड्रेस प्रूफ देना है की आप कहां से यह बिज़नेस शुरू करना चाहते हो।
- आप किस केटेगरी में आते हो आपको बताना होगा।
pradhan mantri mudra yojana / how to apply for mudra loan / sbi mudra loan / PM Mudra Yojana
नोट -आपको किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी है और ना ही कोई चीज़ गिरवी रखनी है।
आप वेबसाइट पर जाये वह आपको contact us में मोबाइल नंबर भी दिया जयेगा जहां आप शिकायत भी कर सकते और और पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हो।
pradhan mantri mudra yojana / how to apply for mudra loan / sbi mudra loan / PM Mudra Yojana
वेबसाइट पर आपको अप्लाई नहीं करना अप्लाई तो आपको ऑफलाइन ही करना है। बस आपको वहां से पूरी जानकारी ले लेनी और और SBI बैंक में चले जाना है और वह जाकर पूरी डिटेल देकर अपने पुराने या नए बिज़नेस के लिए अप्लाई कर देना है। अगर अप्लाई करने के बाद भी आपका लोन 30 दिनों में नहीं आता तो आप इस agmcustomer.lhodel@sbi.co.in ईमेल पर जाकर अपने सरे डाक्यूमेंट्स उपलोड कर सकते हो और आपने कब sbi में अप्लाई किया है उसकी फोटोकॉपी यह सब अपलोड कर सकते हो और अपनी पूरी डिटेल लिख कर मेल कर सकते हो। जिसके बाद तुरंत जांच की जयेगी और आपकी फाइल को अपडेट किया जयेगा। और जो भी कमी होगी उसको तुरंत पूरा करके आपको 30 दिनों में 10 लाख तक का लोन दिया जायेगा।
#pardhanmantrimudrayojna #PMMY #BUSINESSLOAN #SBILOAN #DIGITALKISAN #DIGITALGAANV
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।