लॉक डाउन के बाद ये 5 बिज़नेस बहुत चलेंगे।

टॉप 5 बिज़नेस आईडिया जो लॉक डाउन के बाद बहुत ही ज़्यादा ग्रो करेंगे, काफी कम इन्वेस्टमेंट करना है और आने वाले समय में अच्छा प्रॉफिट लिया जा सकता है। (Top 5 Small scale Business Ideas after Lock down)

लॉक डाउन के बाद ये 5 बिज़नेस बहुत चलेंगे।

छोटे बिज़नेस आईडिया (Small Business Ideas)

दोस्तों अगर आप अभी से यानी लॉक डाउन के समय या लॉक डाउन के बाद ये 5 बिज़नेस शुरू करते हो तो आप ये छोटे बिज़नेस शुरू कर के बहुत ही बहेतर मुनाफा ले सकते हो। ये 5 बिज़नेस आईडिया काफी आसान है इनको शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार का ज़्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना है। तो सीधे में आपको अपने बिज़नेस आईडिया के बारे में बताता हूँ। 

Top 5 Small Business Ideas after Lock down / Digital Kisan / Digital Gaanv / Digital kisan

किसान भाइयो ये बिज़नेस आप भी शुरू कर सकते है और कृषि के साथ साथ घर बैठे अच्छा मुनाफा ले सकते हो। आइये आपको बताते है की ये कौन से बिज़नेस है जो आपकी इनकम बढ़ा सकते है। सबसे अच्छी बात यह है की इन बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप सरकार से लोन भी ले सकते हो। अगर आपको लोन की ज़रूरत है तो अभी लॉक डाउन में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नए मुद्रा लोन की घोषणा की थी।  लोन के लिए यह पढ़े -किसान किस तरह लॉक डाउन के टाइम ले सकते है 10 लाख तक का लोन

1. हेल्थ केयर प्रोडक्ट बिज़नेस (Health Care Product Business)

सबसे पहले जो बिज़नेस है वो है हेल्थ केयर प्रोडक्ट बिज़नेस और लॉक डाउन में और लॉक डाउन के बाद इन प्रोडक्ट्स की डिमांड बहुत ज़्यादा रहने वाली है। जैसे - मास्क, सेनिटिज़ेर, हैंड ग्लोव्स ( mask business, sanitizer business, hand gloves business ) इन प्रोडक्ट्स की आप अगर मैन्युफैक्चरिंग करते हो या फिर ट्रेडिंग के माध्यम से खरीद के उसको आगे बेचते हो तो इसकी मदद से आपको आने वाले समय में अच्छा मुनाफा हो सकता है। 

मैन्युफैक्चरिंग के लिए पैसो के ज़रूरत पड़ेगी लेकिन अगर आप यह बिज़नेस सिर्फ कम इन्वेस्टमेंट में करना चाहते है तो बड़ी बड़ी कंपनी जो ये प्रोडक्ट्स को बना रही है डायरेक्ट उनको कांटेक्ट करे और उनसे माल उठा कर आप अपने लोकल एरिया में बेच कर अच्छा मुनाफा ले सकते हो। आप छोटी छोटी गाँव की रिटेल शॉप को टारगेट कर सकते हो। आने वाले 5 साल तो ये बिज़नेस काफी चलने वाला है। 


Top 5 Small Business Ideas after Lock down / Digital Kisan / Digital Gaanv / Digital kisan

2 . पेपर नैपकिन मेकिंग बिज़नेस (Paper Napkin Making Business)

इसमें जो नंबर दो पर बिज़नेस है वो है पेपर नैकिन मेकिंग बिज़नेस। अभी तक पेपर नैपकिन का इस्तेमाल होटल, रेस्टूरेंट में करते देखा गया है पर कोरोना महामारी के कारण अब इसका इस्तेमाल हर जगहे किया जायेगा। चाहे वो होटल, ऑफिस, शोरूम, स्कूल, हॉस्पिटल, गाडी में, अपने घर में, बस, ट्रैन, छोटी छोटी दूकान आदि हर जगह आज इसकी डिमांड बढ़ी है। और यह डिमांड इसकी आने वाले काफी सालो तक रहने वाली है। 

इसके लिए आपके पास मिनिमम 4 square feet की जगह होना ज़रूरी है अगर आप इसकी मशीन लगाना चाहते है और खुद manufacture करना चाहते है। और मिनिमम आपको 1 लाख से 2 लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। सबसे अच्छी बात यह है की इन बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप सरकार से लोन भी ले सकते हो। 

3. इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिज़नेस (Import Export Business)

दोस्तों हम सबको मालूम है की Covid -19 की वजह से हमारे देश की इकॉनमी को काफी नुक्सान हुआ है ऐसे में बहार से काफी विदेशी कंपनी भारत में आना चाहती है और अपना बिज़नेस करना चाहती है। और आपको मालूम भी होगा की अभी अभी कुछ रोज़ पहले फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकेरबर्ग ने जिओ कंपनी मुकेश अम्बानी के साथ टाई उप किया है और जियो के 10 % शेयर को खरीदा है। 

जिओ और फेसबुक दोनों मिलकर एक मॉडल मार्ट बिज़नेस ला रहे है। दोस्तों अगर भी कोई ऐसा प्रोडक्ट तैयार कर सकते हो जिसकी विदेश में डिमांड हो और आप उस प्रोडक्ट को यहां भारत में बना सकते हो तो इसमें सरकार भी आपकी मदद करेगी। या फिर विदेशी प्रोडक्ट खरीद कर अपने भारत में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।  Alibaba वेबसाइट पर काफी प्रोडक्ट्स है अगर आप इस वेबसाइट से खरीदते हो और यहां बेचते हो तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। 

Top 5 Small Business Ideas after Lock down / Digital Kisan / Digital Gaanv / Digital kisan

4. सिरेमिक टाइल्स बिज़नेस (Ceramic Tiles Business)

कोरोना महामारी के कारण आज सभी अपने घर पर है और अगर आप यह टाइल्स बननाने का बिज़नेस करना चाहतें हो तो यह भी काफी अच्छा ऑप्शन है। हम सबको मालूम है की टाइल्स हर जगहे इस्तेमाल हो रही है और आगे भी इस्तेमाल होगी क्युकी कोरोना की वझे से आपको फर्श और दिवार सेनिटीज़ करनी पड़ेगी। 

बस यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने कस्टमर्स बनाने है और किसी भी टाइल्स बनाने वाली कंपनी से कांटेक्ट कर के टाइल्स को खरीद लेना है और इसको बेच देना है। आने वाले समय में यह बिज़नेस काफी चलने वाला है। हॉस्पिटल्स, स्कूल, होटल्स, सिनेमा हॉल, टॉयलेट्स, घर, आदि अब हर जगह हर कोई टाइल्स लगवाना चाहेगा। 

5 . कार वाशिंग बिज़नेस (Car Washing Business)

दोस्तों कोरोना महामारी की वजह से सब बदलने वाला है अब अगर आप खुद की गाडी से या किसी ओर गाडी से एक शहर से दूसरे शहर जाते हो तो आपको वापस आने के समय वाशिंग करानी पड़ेगी। क्युकी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जायेगा एक बार के सफर से। तो कार वाशिंग का बिज़नेस काफी चलने वाला है तो अभी लॉक डाउन के समय और इसके बाद आने वाले समय में यह बिज़नेस काफी चलने वाला है और आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है इस से। 

इसके लिए केवल आपको 20 हज़ार से 30 हज़ार का इन्वेस्टमेंट करना है बस। जो कार वाशिंग का तरीका चल रहा है जैसे बीच से कार या गाडी चलती है और दोनों ओर से धुलती है वो। आपको इसमें बस सांइटिज़ेर कर इस्तेमाल कर के वाश के समय या वाश के बाद सनिटीज़ भी कर देना कार को। 

Top 5 Small Business Ideas after Lock down / Digital Kisan / Digital Gaanv / Digital kisan

तो यह थे हमारे कुछ बिज़नेस आइडियाज जो आप इस महामारी के दौर में कर सकते हो और आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। हमारी वेबसाइट के साथ बने रहिये और पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे। 

#small-scale-business #businessideas #corona #lockdown #india #digitalgaanv

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।