उत्तर प्रदेश, हरयाणा, पंजाब में इस साल लगने वाली धान की टॉप 5 वैरायटी

अधिक पैदावार और अधिक मार्किट डिमांड के अनुसार धान  की टॉप 5 वैरायटी 

धान की टॉप 5 वैरायटी top paddy variety जिनकी साल 2019 में अधिक पैदावार थी और जिन वैरायटी की मार्किट डिमांड भी बहुत ज़्यादा थी। और इस साल 2020 में भी इन वैरायटी की डिमांड बहुत ज़्यादा है। Top paddy variety of Permal, Hybrid and Basmati in Uttar Pradesh, Haryana and Punjab 

उत्तर प्रदेश, हरयाणा, पंजाब में इस साल लगने वाली धान की टॉप 5 वैरायटी

धान  की टॉप 5 वैरायटी (Top paddy variety of Permal, Hybrid and Basmati)

इस साल 2020 में लगने वाली धान की 5 वैरायटी जिनकी पिछले साल मार्किट डिमांड बहुत ज़्यादा थी और जिनकी अधिक पैदावार किसान भाई उत्तर प्रदेश, हरयाणा, और पंजाब में ले चुके है top paddy variety और बहुत ही बढ़िया आमदनी कर चुके है। उसी के आधार पे हम आपको जानकारी दे रहे है। इस साल बहुत ही सोच समझ कर धान की फसल लगानी है। जिनकी मार्किट में डिमांड है उसी को लगाए। ऐसा ना हो जो आप लगये उसकी अबकी बार मार्किट में डिमांड ही ना हो। top paddy variety

यह साल कोरोना महामारी के चलते की नुक्सान में है और इस साल सब बिज़नेस बंद है और इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट भी बंद है। आपका ज़्यादा समय न लेते हुए हम सीधे टॉपिक पर आते है। top paddy variety

परमाल धान के टॉप 5 बीज  (Top 5 varieties of parmal paddy)

सबसे पहले हम बात करेंगे परमाल वैरायटी की जिनको काफी जगह देसी वैरायटी भी कहां जाता है। इनमे सबसे टॉप की 5 वैरायटी जो है वो है -पांचवे नंबर पे जो है वो है - Top 5 varieties of parmal paddy


5. PR 121

यह मध्यम वैरायटी में आती है जो 140 दिन में लगभग हो जाती है। इसका उत्पादन 30 क्विन्टल प्लस पर एकड़ का रहता है। top paddy variety

4. PR-114

यह वैरायटी ज़्यादा समय लेती है लगभग 145 दिन लेती है लेकिन इसका उत्पादन अच्छा है और इसका उत्पादन 30 से  45 क्विंटल पर एकड़ निकलता है और इसकी ख़ास बात यह है की इसका चावल बहुत कम टूटता है और मार्किट में भी डिमांड काफी रहती है। Top 5 varieties of parmal paddy

3. PR-127

तीसरी वैरायटी जो है यह भी लम्बे समय की वैरायटी है। यह लगभग 150 दिन तक जाती है और इसका कद भी काफी छोटा रहता है। इसके उत्पादन की अगर बात करे तो 28 से 32 क्विंटल पर एकड़ निकलता है। top paddy variety

2. PR-126 

यह वैरायटी उन किसानो के लिए जिनको जल्दी उत्पादन चाइये। जिनको सरसो, गेंहू और गन्ना बोना है। यह बहुत ही कम समय लेती है लगभग 125 में यह वैरायटी तैयार हो जाती है। आलू वाले किसान ज़्यादा तर इसी वैरायटी के साथ जाते है। Top 5 varieties of parmal paddy

1. CR Dhan 201

यह है जी परमाल नंबर 1 वैरायटी। रोग बहुत कम आते है। उत्पादन 30 से 35 क्विंटल पर एकड़ निकलता है, जल्दी तैयार होती है, मार्किट में अच्छे रेट पे बिकती है और पुरे साल मार्किट डिमांड काफी रहती है। यह दो ऑप्शन में मार्किट में है सफेद और काला चावल। आप जो चाहे वो लगा सकते है। top paddy variety

अब बात करते है धान की हाइब्रिड टॉप 5 वैरायटी के बारे में जिनकी अधिक उत्पादन रहा और जिनसे किसानो ने बहेतर लाभ लिया। top paddy variety


हाइब्रिड धान की टॉप 5 वैरायटी (Top 5 Varieties of Hybrid Paddy) 

5. 6444 Gold

इसका उत्पादन 34 क्विंटल पर एकड़ निकलता है और यह लगभग 145 दिन में तैयार होती है। यह काफी हरी भरी रहती है। रोग भी कम आते है। और डिमांड भी अच्छी है मार्किट में। top paddy variety

4. SAWA 134

यह वैरायटी दो साल पहले ही लांच हुई थी जो काफी पसंद की गयी और काफी लोकप्रिय वैरायटी है। इसमें पानी बहुत कम लगता है और इसका उत्पादन बहुत शानदार है। यह 35 क्विंटल तक भी निकल जाती है। इसका कद बहुत छोटा होता है। हवा में गिरती भी नहीं है। Top 5 Varieties of Hybrid Paddy

3. PIONEER 27P31

इसकी ख़ास बात यह है की यह समय लगभग 128 दिन लेती है और बहुत ही कम खुराक चाइये। अगर आप इसमें ज़्यादा खुराख देते है तो आपको नुक्सान हो सकता है। अगर आप इसको ज़्यादा खुराख देते है इसकी ऊंचाई ज़्यादा बढ़ जाएगी और यह गिर जाती है ज़्यादा बढ़ने पर तो आप खुराख का ध्यान रखे। उत्पादन लगभग 35 तक आजाता है। top paddy variety

2. JKRH 2082

इस वैरायटी की ख़ास बात यह है की इसमें रोग बहुत  है। और यह 135 दिन में तैयार हो जाती है। इसका उत्पादन आम 32 क्विंटल पर एकड़ रहता है। Top 5 Varieties of Hybrid Paddy


1. ARIZE 6129 GOLD

पंजाब की सबसे मशहूर वैरायटी है यह। हाइब्रिड में नंबर 1 पर आती है। शानदार उत्पादन, छोटा कद, कम रोग, और लगभग 120 दिन लेती है। बहुत ही कम समय में हो जाती है। मार्किट में अच्छे रेट पर बिकती है और डिमांड भी काफी रहती है। यह वैरायटी उन किसानो के लिए सबसे बहेतर है जिनको साल में तीन फसल लेनी होती है। top paddy variety

बासमती  की टॉप 5 वैरायटी (Top 5 Varieties of Basmati Paddy) 

5. 1728

यह बासमती की पांचवे नंबर की वैरायटी है जो दो साल पहले आयी थी। इसका उत्पादन 20 क्विंटल पर एकड़ आता है और यह लगभग 140 से 145 दिन में लघभग हो जाती है। top paddy variety

4. PUSA 1718

PUSA 1718 के नाम से यह वैरायटी आती है। इसके दिन थोड़े कम है यह 135 दिन में हो जाती है। इसका उत्पादन 18 से 20 क्विंटल पर एकड़ आता है। top paddy variety

3 . BASMATI 10

इसका उत्पादन 15 से 18 क्विंटल पर एकड़ निकल जाता है इसकी ख़ास बात यह है की इसके चावल की क्वालिटी बहुत ही शानदार रहती है। जिसका मार्किट में उठाओ बहुत ज़्यादा रहता है। इसका मंडी में रेट बहुत अच्छा मिलता है और यह बहुत ही आसानी से बिक जाती है। जुलाई के आखिर तक लगाई जाती है यह वैरायटी। top paddy variety

2. PUSA 1509

यह वैरायटी मात्र 120 दिनों में हो जाती है। इसमें एक ख़ास बात का ध्यान रखना पड़ता है इसको आपको जल्दी लगाना पड़ता है। इसकी थोड़ी सी प्रॉब्लम है की इसके चावल की क्वालिटी बासमती 10 के चावल से थोड़ा मिलती है।  उत्पादन अच्छा है मार्किट में डिमांड है अच्छे रेट पर आसानी से जल्दी बिक जाती है। top paddy variety

1. PUSA 1121 

यह है बासमती की नंबर 1 वैरायटी जिसको बासमती का राजा भी कहां जाता है। हरयाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय वैरायटी है। इसको मंडी का सोना भी कहा जाता है। क्युकी इसका उत्पादन भी शानदार है और इसमें बीमारी भी बहुत कम आती है। top paddy variety

आल ओवर इसका रिजल्ट काफी अच्छा है। 140 से 145 दिन में लगभग यह तैयार हो जाती है। इसका उत्पादन 20 से 22 क्विंटल पर एकड़ तक निकल जाता है। इसकी प्रालि पशु को खिलने के लिए भी काफी अच्छी होती है। Top 5 Varieties of Basmati Paddy

तो किसान भाइयो यह थी हमारी तरफ से धान की वैरायटी अगर आपने इस से बहेतर कोई वैरायटी का प्रयोग किया है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये आपकी जानकारी हम किसानो तक पहुंचा सके। हमारी पोस्ट को शेयर ज़रूर करे। top paddy variety

#Paddyvariety2020 #hybridpaddy #parmalvariety #basmati

टिप्पणियाँ