सरसों बुवाई करते समय किन खादों का प्रयोग करे।

सरसों की बुवाई करते समय किन खादों का इस्तेमाल करे की सरसो का उत्पादन नंबर वन हो। 

सरसों की बुवाई सितम्बर के आखरी सप्ताह से 20 अक्टूबर तक करे। mustard advanced farming और किन किन खादों का प्रयोग करना है की पैदावार ज़्यादा हो और शुरू में कौन कौन से काम है जो सरसो की खेती के लिए लाभ दायक है। mustard advanced farming

सरसों बुवाई करते समय किन खादों का प्रयोग करे।

सरसों की बुवाई के समय क्या क्या सावधानियां और बहेतर उपाय 

किसान भाइयो सरसो की बुवाई शुरू हो चुकी है और सरसो की बुवाई सितम्बर आखरी सप्ताह से 20 अक्टूबर तक करे। mustard advanced farming और शुरू में किन किन सावधानियों को बरतना है जिस से आपकी सरसो की फसल बहेतर हो। कौन कौन से खाद शुरू में प्रयोग में लाने है इन सबकी जानकारी आपको दी जाएगी। सरसो की सबसे बहेतर किस्मो के बारे में जानने के लिए निचे लिंक में दी गयी पोस्ट ज़रूर पढ़े। mustard advanced farming

यह भी पढ़े -सबसे बढ़िया सरसों की टॉप चार हाइब्रिड किस्मे।

बरसात का मौसम ख़त्म होने वाला है और नया सीज़न आने वाला है। जितने भी कीट होते है और अंडे होते है वो ज़मीन के अंदर होते है। mustard advanced farming यानी दूसरी फसल पे हमला कर देते है। यानी इनको नष्ट करने के लिए गहरी जुताई करे। mustard advanced farming धूप अच्छी निकल रही है तापमान भी बढ़ा हुआ है। अब जुताई करेंगे तो कीट के बच्चे और अंडे नष्ट हो जायेंगे। बहेतर गहरी जुताई करनी चाइये। इस से आपकी मिट्टी भी उपजाऊ बनेगी। मिट्टी को भुरभुरी बना ले रोटावेटर लगा के। mustard advanced farming

पिली सरसो का बीज 1500 ग्राम एक एकड़ के लिए पर्याप्त रहेगा। और अगर हाइब्रिड सरसो की बुवाई कर रहे है तो एक एकड़ भूमि के लिए 1000 ग्राम बीज काफी रहेगा। mustard advanced farming

यह भी पढ़े -कम दिनों में तैयार होने वाली सरसों की 6 उन्नत किस्में, पैदावार भी ज़्यादा और मार्किट डिमांड भी ज़बरदस्त

बीज सोधन 

किसान भाइयो बात आती है बीज सोधन की तो ध्यान रहे बीज जतिन रोगो से सुरक्षा के लिए उपचारित और प्रमाणित बीज ही बोना चाइये। mustard advanced farming इसके अलावा 2.5 ग्राम थीरम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करे। mustard advanced farming यदि थीरम उपलब्ध न हो तो इन्कोजिप 3 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करे। तभी सरसो का बीज बोये। mustard advanced farming

सरसों बुवाई करते समय किन खादों का प्रयोग करे।

और मेटलैक्सिल (metalaxyl) जो आती है 1.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज सोधन करके प्रारंभिक अवस्था में रोग की रोकधाम हो जाती है बहुत ही अच्छे से। mustard advanced farming

यह भी पढ़े -खेती के साथ-साथ ये जैविक खाद बनाकर हर महीने कमाए लाखो रुपये।

सरसों में बुवाई के समय किन खादों का प्रयोग करना चाइये 

सरसो की बुवाई का समय तो चल ही रहा है। mustard advanced farming बहेतर रिजल्ट के लिए सरसो में किन खादों का प्रयोग करे। तो किसान भाइयो गोबर की सड़ी खाद आपके पास उपलब्ध है तो लगभग 2 से 3 ट्रॉली एक एकड़ में बिखेर दे। mustard advanced farming

अब बात करते है सिंगल सुपर पोस्फेट अगर आप डालते है तो बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है। mustard advanced farming सिंगल सुपर पोस्फेट में गंधक यानि सल्फर पर्याप्त मात्रा में मिल जाती है। जो हमारी सरसो की फसल के लिए अच्छी मानी जाती है। इसलिए  सिंगल सुपर पोस्फेट के तीन बेग, 30 किलोग्राम यूरिया और 30 किलोग्राम पोटाश प्रति एकड़ तीनो को मिलाकर बुवाई के समय देना चाइये। mustard advanced farming

और उसके बाद जब हम सिचाई करते है लगभग 25 से 30 दिन बाद तब आप यूरिया 35 से 40 किलो एक एकड़ डाले। अच्छा रिजल्ट मिलेगा। बहेतर उपज होगी  शानदार उत्पादन मिलेगा। mustard advanced farming

यह भी पढ़े -सितम्बर महीने में गन्ने की मोटाई और वज़न बढ़ाने का तरीका।

सरसों बुवाई करते समय किन खादों का प्रयोग करे।

सरसो की फसल  से खतपरवारो को कैसे ख़त्म करे 

सरसो की बुवाई करने के बाद पेंड़मैथलीन (pendemethalin) 30 % EC इसका 1500 मिलीलीटर के हिसाब से 300 लीटर पानी में घोल बना ले। mustard advanced farming और बुवाई के बाद और जमाओ से पहले इसका छिड़काव करे। इस से बहुत ही शानदार रिजल्ट मिलता है और खतपरवारो का जमाओ नहीं होता है। mustard advanced farming

यह भी पढ़े -किसान कर रहे इस महंगी औषधि की खेती और आमदनी 30 लाख प्रति एकड़।

किसान भाइयो यह जानकारी थी हमारी और से सरसो की बुवाई से सम्बंधित। mustard advanced farmingआगे भी सरसो से सम्बंधित जानकारी आप तक आती रहेगी। दहिने साइड फॉलो का बटन दिया हुआ है क्रप्या कर के हमे फॉलो करे। और कर्षि सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए हमे कमेंट करे। mustard advanced farming हमारे द्वारा दी गयी जानकारी के को सभी किसान भाइयो तक व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर ज़रूर करे। धन्यवाद !

#mustardfarming #mustardvarieties #digitalkisan #digitalvillage #farmingnews

टिप्पणियाँ