गेहूं बुवाई में खाद मात्रा और बीज उपचार की पूरी जानकारी।

गेहूं बुवाई में खाद मात्रा और बीज उपचार की पूरी जानकारी। गेहूं की फसल ज़बरदस्त होगी।

किसान भाइयो जैसे की समय आरहा है गेहूं की बुवाई का तो गेहूं बुवाई के दौरान किन बातो पर ध्यान रखना चाहिए। fertilizer use in wheat farming कौन कौन से खाद, कितनी डोज और खेत की तैयारी। fertilizer use in wheat farming सभी तरह की सावधानिया रख कर हम इस साल गेहूं की खेती करेंगे। जिस से हमे अच्छी और पूरी पैदावार मिले। fertilizer use in wheat farming 

गेहूं बुवाई में खाद मात्रा और बीज उपचार की पूरी जानकारी।

गेहूं में कौन कौन से खाद, कितनी डोज और खेत की तैयारी

किसान भाइयो हमने गेहूं की उत्तम वैरायटी के बारे में एक पोस्ट लिखी थी आप उस पोस्ट को भी पढ़े गेहूं की उन्नत किस्मो के बारे में पूरी जानकारी। यहां से आपको बहेतरीन जानकारी मिलेगी। fertilizer use in wheat farming और आने वाले समय में आपको गेहूं की खेती से सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिलती रहेगी। fertilizer use in wheat farming

किसान भाइयो अगर आप गेहूं का बीज खरीद रहे है तो ध्यान रखे बीज किसी विश्वसनीय संस्थान या प्रमाणित बीज होना चाइये जिसकी आप बुवाई करने जा रहे है। fertilizer use in wheat farming अगर आपने पिछले साल सर्टिफाइड बीज की बुवाई की थी तो वही बीज बोये। ज़्यादा पुराने बीज की बुवाई ना करे। fertilizer use in wheat farming 

यह भी पढ़े -खेत से खरपतवार हमेशा के लिए जड़ से खत्म। 100 % रिजल्ट।

बीज उपचार 

बात करते है बीज उपचार की तो यह आपको ज़रूर करना होगा। बीज उपचार में तीन तरह के ट्रीटमेंट किये जाते है। fertilizer use in wheat farming 

  • फफूंदनाशी (fungicide)
  • कीटनाशक (insecticide)
  • जीवाणु (bacteria)

लेकिन कुछ किसान इन तीनो में बीज उपचार नहीं करते है। जैसे -पीला रतुआ, बालियाँ काली होजाती है, दाने में कालापन आजाता है आदि। fertilizer use in wheat farming तो उसी को देखते हुए ये सब कारण होते है। जब हम बीज को उपचार नहीं करते है। तो किसान भाइयो फफूंदनाशी से बीज उपचार ज़रूर करना चाइये। इस से बीजो का जो अंकुरण होता है वो बिलकुल सही होता है। fertilizer use in wheat farming और बहुत ही बढ़िया तरीके से होता है। जो फफूंदनाशी गेहूं के लिए बनाये गए है किसी एक के साथ आप बीज उपचार कर सकते है। में आपको बता रहा हूँ Difenoconazole 2 ds और Tebuconazole 5% 2 ds  इनमे किसी एक को लेकर 2 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से बीज उपचार ज़रूर करे। fertilizer use in wheat farming

यह भी पढ़े -हाइब्रिड शीशम के पेड़ की खेती से किसान कमा रहे करोड़ो रुपये।

गेहूं बुवाई में खाद मात्रा और बीज उपचार की पूरी जानकारी।

अब बात करते है कीटनाशक से गेहूं का बीज उपचार करे। fertilizer use in wheat farming जैसे जड़ो रोग का आना, जड़ो में लगने वाले कीटो से सुरक्षा मिलेगी। कोई भी बहेतर कंपनी का कीटनाशक लेकर बीज उपचार करे। अब बात करते है खाद की -fertilizer use in wheat farming

यह भी पढ़े -इस साल किसान करे काले गेहूं की खेती और ले ज़बरदस्त मुनाफा।

गेहूं बुवाई में खाद प्रयोग 

गेहूं की बुवाई के समय DAP एक बोरी एक एकड़ में और साथ में 25 किलोग्राम पोटाश पोटाश खाद का ज़रूर प्रयोग करना चाइये। इस से पौधे स्वस्थ, पोधो में चमक, दाने में वज़न, यह सब होता है। fertilizer use in wheat farming 

और अगर किसान भाई NPK 12-32-16 का इस्तेमाल कर रहे है तो 75 किलोग्राम प्रति एकड़ ज़रूर डाले। fertilizer use in wheat farming 

अगर आप सिंगल सुपर फास्फेट खाद डालने जा रहे है तो आप लोगो को तीन बैग 50 किलोग्राम के डालने होंगे एक एकड़ में। लेकिन इसके साथ में आप लोगो को 25 किलोग्राम यूरिया मिलाना होगा। fertilizer use in wheat farming 

गेहूं बुवाई में खाद मात्रा और बीज उपचार की पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े -किसान भाई करे कुश औषधि की खेती और कमाए लाखो रुपये। मार्किट रेट 9000 रुपये प्रति कुंतल।

गेहूं की खेती  सम्बंधित ज़रूरी बाते 

  • गेहूं की बुवाई अक्टूबर महीने से शुरू होजाती है। fertilizer use in wheat farming 
  • अधिक उत्पादन के लिए करे उन्नत किस्मो का चयन। fertilizer use in wheat farming 
  • बुवाई से पहले बीज उपचार ज़रूर करे। fertilizer use in wheat farming 
  • बुवाई से पहले खेत से खरपतवार नष्ट करे। fertilizer use in wheat farming 
  • खेत में देसी गोबर खाद का प्रयोग करे। fertilizer use in wheat farming 
  • ज़्यादा उपज के लिए जीरो टिलेज व हैप्पी सीडर से बुवाई करे। fertilizer use in wheat farming 
  • अधिक उपज के लिए गेहूं की फसल को 5 से 6 सिचाई की ज़रूरत होती है। fertilizer use in wheat farming 
  • लाइन में बुवाई करने पर समान्य दशा में 100 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तथा मोटा दाना 125 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर लेना चाइये। fertilizer use in wheat farming 
  • छिटकवा बुवाई के लिए सामान्य दाना 125 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर और मोटा दाना 150 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर लेना चाइये। fertilizer use in wheat farming 

यह भी पढ़े -लहसुन की ज़्यादा उपज वाली टॉप उन्नत किस्में।

किसान भाइयो जानकारी अच्छी लगे तो सभी किसान भाइयो तक हमारी पोस्ट का लिंक व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के ज़रिये शेयर ज़रूर करे। और हमारे ब्लॉग डिजिटल गाँव को फॉलो भी करे। ज़्यादा जानकारी के लिए पोस्ट के निचे कमेंट करे। धन्यवाद !

#wheatfarming #gehu_ki_kheti #fertilizer_use_in_wheat_farming #digitalkisan #digitalvillage #farmer

टिप्पणियाँ