Apple Variety: सेब की इस वैरायटी से जुलाई माह में ले उत्पादन, इस समय कोई सेब मार्किट में नहीं रहता, ज़बरदस्त मुनाफा ले रहे किसान। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
सेब की यह वैरायटी मैदानी इलाके में आसानी से लगाई जा सकती है
किसान भाइयो डिजिटल गाँव में आज हम बात करेंगे सेब की ऐसी वैरायटी की जिसको किसान मैदानी इलाके में भी लगा सकते है और सेब का भरपूर उत्पादन ले सकते है। HRMN-99 Apple Variety for plain areas एक किसान राणा जी गाँव उचाना जिला करनाल में इसकी वैरायटी की खेती कर रहे है। और उनका सेब उसी रेट में बिक रहा है जिस रेट में हिमाचल प्रदेश और कश्मीर का सेब बिकता है। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
सेब की यह वैरायटी मैदानी इलाके में आसानी से लगाई जा सकती है। इस वैरायटी को कृषि विज्ञानं केंद्र पालमपुर हिमाचल प्रदेश ने विकसित किया है। इस वैरायटी न नाम है HRMN-99 इस वैरायटी को आप उत्तरप्रदेश, हरयाणा, पंजाब और राजस्थान में लगा सकते है और अच्छा उत्पादन ले सकते है। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
इस वैरायटी HRMN-99 का सेब का पौधा चौथे साल फल देना शुरू कर देता है। राणा जी के यहां जो पौधे है वो पांच साल के है और उनके सेब के पेड़ ज़्यादा बड़े नहीं है वो हर साल उनकी कटिंग करते रहते है। उनका कहना है की जितना ज़्यादा छोटा पेड़ होगा उतना इस पर फुल आएगा और फल का साइज भी बड़ा होगा। HRMN-99 Apple Variety for plain areas लेकिन अगर इसकी कटिंग नहीं की और इसको फैलने दिया तो फूल तो बराबर आएगा पर इसके फल का आकर काफी छोटा रहे जयेगा। इसलिए वो इसकी शाखाओ का सिर्फ चौथा हिस्सा छोड़ते है वर्ण तीसरे हिस्से तक इसकी कटिंग कर देते है। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
एक एकड़ में सेब के कितने पौधे लगाने चाइये
राणा जी बताते है की उन्होंने एक एकड़ में 210 पौधे लगाए हुए है जिनकी उम्र पांच साल होगयी है। पेड़ से पेड़ की दुरी 15 *15 फ़ीट। इस बाग़ के अंदर किसान भाई इन्टरक्रोप्पिंग कर सकते है। शुरुवात के 4 साल गेहूं, मक्का, बरसीं, फूलो, और सब्ज़ी की खेती किसान आसानी से कर सकते है। इतने समय में आपका सेब का बाग़ तैयार हो जयेगा। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
इस वैरायटी का पौधा कैसे तैयार होता है।
HRMN-99 वैरायटी का पौधा देसी सेब के पेड़ पर ग्राफ्टिंग करके तैयार किया जाता है। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
इस सेब का उत्पादन कब शुरू होता है।
सेब HRMN-99 का फल जून माह के आखिर हफ्ते से 15 जुलाई के बीच पाक के तैयार होजाता है। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
कैसे इस वैरायटी के पौधे लगाए
किसान भाई इसको अपने खेत में ऐसी जगह लगाए जहां ज़्यादा पानी खड़ा ना होता हो। हर तरह की मिट्टी में इसको उगाया जा सकता है। बस आपकी मिट्टी में ताकत होनी चाइये। जैविक खाद का इस्तेमाल ज़रूर करे किसान भाई। खेत की मिट्टी को भुरभुरा रखे। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
एक पेड़ कितने साल तक सेब देता है
इस वैरायटी का सेब कम से कम 60 साल तक फल देता है। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
इस वैरायटी को कहा बेचे
इस वैरायटी का सबसे बड़ा फ़ायदा यही है क्युकी जुलाई में किसी भी इलाके का सेब मार्किट में नहीं होता। सब सेब बहार से आता है। और इसी समय मार्किट में सेब की कीमत 200 से 250 रुपये किलो होती है। राणा जी बताते है की उनका सेब 2 साल से 150 से 190 रुपये किलो दिल्ली आज़ादपुर मंडी में बिक रहा है। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
इस सेब की जैविक खेती करे किसान
राणा जी बताते है की इस HRMN-99 सेब की वैरायटी में कोई भी रासायनिक खाद न डाले सिर्फ और सिर्फ केचवा खाद का इस्तेमाल करे। यही आपके पेड़ो के लिए काफी है। और आपका उत्पादन एक दम जैविक होगा और मार्किट में तुरंत बिकेगा। HRMN-99 Apple Variety for plain areas
सेब की इस वैरायटी HRMN-99 का पौधा खरीदने के लिए 7015842336 नंबर पर व्हाट्सअप या कॉल करे।
#HRMN-99 #applevariety #plainareas
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।