ड्रैगन फ्रूट की इस वैरायटी का पौधा 1.5 साल में तैयार होजाता है और यह पौधा आपको जुलाई से अक्टूबर माह के बाच आपको 6 टन तक उत्पादन देता है। Dragon Fruit Farming जो बहुत ही शानदार उत्पादन है। और अगर 100 रुपये किलो भी मार्किट की कीमत लगाए तो 6 टन की 6 लाख। अगले साल उत्पादन आपका कम से कम 8 टन। Dragon Fruit Farming
भारत में ड्रैगन फ्रूट से लाखों कमाने की पूरी जानकारी।
किसान भाइयो आज हम बात करेंगे ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में कैसे ड्रैगन फ्रूट की खेती से भारतीय किसान सालाना लाखो की आमदनी ले रहे है। Dragon Fruit Farming ड्रैगन फ्रूट असलियत में भारत का फल नहीं है यह फल है साउथ अमेरिका का। Dragon Fruit Farming तकरीबन 100 या 150 साल पहले स्पेनिश वाले ड्रैगन फ्रूट को वियतनाम लेकर आये थे। वह पे ये इस पौधे को अपने घर में शोक के तोर पर लगाते थे। Dragon Fruit Farming जब उनको इसके फल का टेस्ट अच्छा लगा तो उन्होंने इसकी खेती ड्रैगन फ्रूट की खेती करनी शुरू कर दी। 30 -40 सालो से वियतनाम में लगभग 50000 हेक्टेयर मे ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है। और पूरी दुनिया में 90% ड्रैगन फ्रूट को वियतनाम ही एक्सपोर्ट करता है। Dragon Fruit Farming
ड्रैगन फ्रूट कैक्टस प्लांट की प्रजाति है। Dragon Fruit Farming यह सीधा खड़ा नहीं हो सकता पौधा। इसको लगाने से पहले इसको सपोर्ट चाइये। तो आप सबसे पहले सीमेंट कंक्रीट पोल बनवा ले जैसा आपको फोटो में दिख रहा है वैसा। पोल के ऊपर सीमेंट कंक्रीट का गोल घेरा बनेगा। Dragon Fruit Farming और उनको पौधे की जगह गाड़ दे। पौधे से पौधे की दुरी 8*8 फ़ीट। ड्रैगन फ्रूट का पौधा बिलकुल सीमेंट कंक्रीट पोल की बराबर में लगाना है। Dragon Fruit Farming
ड्रैगन फ्रूट का फल रौशनी में ज़्यादा स्वस्थ रहता है ड्रैगन फ्रूट की खेती इसलिए आपको पुरे खेत में LED बल्ब लगाने होने जिस से रात में भी यह पौधा प्रकाश ले सके। Dragon Fruit Farming तकरीबन 1.5 साल में यह पौधा 75 किलो का हो जायेगा और ज़्यादा से ज़्यादा इसका वज़न 250 किलो होगा। सीमेंट कंक्रीट पोल ही इसका वज़न संभाल पयेगा। इसलिए सीमेंट कंक्रीट पोल मज़बूत होने चाइये जो ज़्यादा सालो तक चले। Dragon Fruit Farming
पर एकड़ इन्वेस्टमेंट कितना है और आमदनी कितनी
एक एकड़ में तकरीबन ड्रैगन फ्रूट के आप 450 से 500 पौधे लगा सकते हो। अब पोधो का खर्च, ड्रिप इरीगेशन का खर्च, सीमेंट कंक्रीट पोल, और ज़मीन की जुताई और जैविक खाद। Dragon Fruit Farming लगभग एक एकड़ में आपका इन्वेस्टमेंट होगा 5 लाख रुपये। आपका यह सभी खर्च सिर्फ एक बार होगा। यह पौधा आपको 30 साल तक फल देगा। Dragon Fruit Farming
अब अगर बात करे आमदनी की तो वो निर्भर करती है इसकी वैरायटी पर। आपने कौन सी वैरायटी लगाई है।भारत में फ़िलहाल तीन वैरायटी मौजूद है। Dragon Fruit Farming पर जिस वैरायटी की सबसे ज़्यादा डिमांड है मार्किट में वो है वैरायटी सी (Variety C)। ड्रैगन फ्रूट की इस वैरायटी का फल बड़ा होता है, कीड़ा कम लगता है, पिंक और रेड कलर निकलता है, टेस्ट सबसे अच्छा रहता है, गलन पैदा नहीं होती, पौधा तंदरुस्त रहता है। इस वैरायटी से किसान सबसे ज़्यादा उत्पादन लेते है। और इस वैरायटी का पौधा जल्दी तैयार होता है। Dragon Fruit Farming
ड्रैगन फ्रूट की इस वैरायटी का पौधा 1.5 साल में तैयार होजाता है और यह पौधा आपको जुलाई से अक्टूबर माह के बाच आपको 6 टन तक उत्पादन देता है। Dragon Fruit Farming जो बहुत ही शानदार उत्पादन है। और अगर 100 रुपये किलो भी मार्किट की कीमत लगाए तो 6 टन की 6 लाख। अगले साल उत्पादन आपका कम से कम 8 टन। लागत सिर्फ एक बार और आमदनी हर साल। Dragon Fruit Farming हर साल आपकी जो रनिंग कॉस्ट आएगी जिसमे लेबर कॉस्ट और ट्रांसपोर्ट कॉस्ट है वो तकरीबन 80 हज़ार रुपये। Dragon Fruit Farming
अब जो इसकी तीन वैरायटी है उनकी कीमत हम आपको बता देते है। Dragon Fruit Farming
वैरायटी A - सफ़ेद रंग, आकार छोटा, टेस्ट मध्यम और मार्किट कीमत 70 रुपये किलो। Dragon Fruit Farming
वैरायटी B - हल्का पिंक, आकार मध्यम, टेस्ट मध्यम, और मार्किट कीमत 100 रुपये किलो। Dragon Fruit Farming
वैरायटी C - गहरा पिंक और लाल, आकार बड़ा, टेस्ट ज़बरदस्त, और मार्किट कीमत 150 रुपये किलो। ये कीमत होल सेल की बताई है हमे आपको रिटेल कीमत 50 रुपये ज़्यादा रहती है। Dragon Fruit Farming
ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करे।
ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सबसे पहले आप अपने खेत में जैविक खाद डाले और उसमे से खतपरवार पूरी तरह से ख़त्म कर दे। Dragon Fruit Farming और अपने खेत की मिटटी में जैविक खाद मिलकर उसको भुरभुरा बना ले। अब आप बताये गए तरीके से ड्रैगन फ्रूट का पौधा लगाए। सिचाई ज़्यादा नहीं चाइये, पानी बिलकुल नहीं खड़ा रखना है वरना पौधा गल जायेगा। ड्रिप सिचाई का इस्तेमाल करे। Dragon Fruit Farming
कहाँ ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा सकती है
उत्तर भारत में ड्रैगन की खेती आसानी से की जा सकती है। आपने भारत में जहां जहां कैक्टस का प्लांट देखा है वहां वहां इसकी खेती की जा सकती है। केरला, तमिलनायडु, कर्नाटका, तेलगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्रा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके आदि में आप रगों फ्रूट की खेती कर सकते है। Dragon Fruit Farming
ड्रैगन फ्रूट वैरायटी C का पौधा यहां से खरीदे
Farm Address
Aliabad Village, Kondapur Mandal, Sangareddy, Telangana, India.
Office Address
Vivekananda Nagar Colony, Kukatpally, Hyderabad, Telangana - 500072, India.
PHONE
+91-7331155778 / 7702220145
EMAIL
deccanexoticsindia@gmail.com
ड्रैगन फ्रूट की खेती से सभी वैरायटी के पौधे तैयार करके बिज़नेस कैसे करे। इसके लिए हमारी आने वाली पोस्ट का इंतज़ार करे।
#dragonfruitfarming #dragonfruitvariety
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।