किसान भाई अब सिचाई के लिए नई टेक्नोलॉजी से विकसित रेनगन का इस्तेमाल करे। रेनगन के इस्तेमाल से आपकी फसल की पैदावार भी बढ़ेगी और पानी की बचत भी बढ़ेगी। Raingun Irrigation System
रेनगन से सिचाई (Raingun Irrigation System)
किसान भाई आज भारत में सिचाई के लिए नई टेक्नोलॉजी से विकसित रेनगन का ज़ोरो से इस्तेमाल कर रहे है और अपनी फसल में पैदावार भी बढ़ा रहे है। आइये जानते है रेनगन के क्या क्या फायदे है। Raingun Irrigation System
रेनगन के फायदे
सबसे पहला फयदा रेनगन का यह है की इसको आप अपने खेत में कही भी रख सकते है और इसमें दो नोज़ल है एक 25 मीटर तक पानी का छिड़काव करती है और दूसरी नोज़ल पीछे के बचे हुए एरिया में पानी का छिड़काव करती है। आप रेनगन को 360 डिग्री पर रख के चारो और पानी का छिड़काव कर सकते हो। Raingun Irrigation System
दूसरा सबसे बड़ा फ़ायदा रेनगन का यह है की जो नाइट्रोजन वायुमंडल में मौजूद है वो सारी नाइट्रोजन पानी के छिडकाऊ के ज़रिये आपकी फसल तक पहुँचती है। जिस से आपकी फसल को प्राकर्तिक नाइट्रोजन प्राप्त होती है। और आपकी फसल में ताकत आती है। Raingun Irrigation System
तीसरा सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की जो कीटनाशक आपकी फसल पर लगते है वो सब पानी के छिड़काव से निचे गिर जाते है। और मर जाते है। जिस से आपकी फसल खराब होने से बच जाती है। Raingun Irrigation System
चौथा सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की रेनगन के इस्तेमाल से पानी की बचत होती है। ड्रिप सिचाई और रेनगन सिचाई में फ़र्क़ यह है की रेनगन में आपको ज़्यादा पाइप खेत में फैलाने की ज़रूरत नहीं होगी। सिर्फ आपको एक जगह रेनगन को रखना है। और 360 डिग्री पर चारो और पानी का छिड़काव से सिचाई होती है। जितनी पानी की ज़रूरत होती है उतना फसल को पानी दिया जाता है। Raingun Irrigation System
पांचवा सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की रेनगन की समानता को बनाये रखने के लिए रेनगन में आगे एक डिफ्यूजर लगा है उस से पानी को बराबर बाट सकते हो। Raingun Irrigation System
छठा फ़ायदा रेनगन का यह है की आप रेनगन के पीछे लगे बोल्ट से इसको किसी भी एंगल पर लगा कर अपने खेत में छिड़काव कर सकते है। Raingun Irrigation System
अगर किसान भाई रेनगन अपने खेत में लगवाना चाहते है, और पता करना चाहते है की इसको लगाने का एक एकड़ में कितना खर्च आएगा और सरकार रेनगन लगाने पर कितनी सब्सिड़ी दे रही है। तो आप दिए गए मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट करे। 8872609314
#Raingun_irrigation_system #रेनगन #
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।