भिंडी की उन्नत खेती, उन्नत किस्में, उनकी विशेषताएं और पैदावार।

किसान भाइयों आज हम बात करेंगे Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger भिंडी की उन्नत खेती की, भिंडी की उन्नत किस्मो की, उनकी विशेषताए और उनकी पैदावार। कितने प्रकार के कीट भिंडी की फसल पर लगते है, भिंडी में लगने वाले फंगस और इन सबका समाधान। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger

भिंडी की उन्नत खेती, उन्नत किस्में, उनकी विशेषताएं और पैदावार।

Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger


भिंडी की खेती करने के लिए सबसे पहले किसान अपने खेत से खतपरवार को खत्म करे - खेत से खरपतवार हमेशा के लिए जड़ से खत्म। उसके बाद खेत की अच्छे से भवाई-जुताई करे। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger फिर भूमि में जैविक खाद मिला ले। एक एकड़ में कम से कम 3 ट्राली जैविक खाद डाले। इस से ज़मीन उपजाऊ होगी और भिंडी के पौधे को ताकत मिलेगी। और अगर जैविक खाद आपको उपलब्ध नहीं होता है तो दो बोरी सिंगल सुपर फॉस्फेट खेत में बखेर दे। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger


भिंडी की खेती के लिए उन्नत समय 

भिंडी की खेती के लिए उन्नत समय के लिए आप भिंडी की खेती फरवरी-मार्च महीने में करे। इस महीने में लगाई भिंडी आपको ज़्यादा मुनाफा देगी। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger और जिस समय आपकी भिंडी मार्किट पहुंचेगी तब रेट ज़बरदस्त होगा। इसलिए भिंडी की अगेती खेती करे। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger


भिंडी की उन्नत किस्मे 

90082 हाइब्रिड नव्या, UPL गोल्डन सीड्स राधिका हाइब्रिड दोनों किस्मे बहुत बढ़िया है और इनका उत्पादन ज़बरदस्त है। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger


भिंडी की उन्नत खेती, उन्नत किस्में, उनकी विशेषताएं और पैदावार।

भिंडी की खेती के लिए उत्तम तापमान 

भिंडी की खेती के लिए सबसे अच्छा तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger

भिंडी की खेती का उत्तम जीवन चक्र 

भिंडी की खेती का सबसे उत्तम जीवन चक्र 90 से 140 दिनों का होता है। यानी 3 से 4 महीने तक आप एक पौधे से भिंडी उत्पादन ले सकते है। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger


भिंडी की खेती के लिए बीज मात्रा 

भिंडी की उत्तम खेती के लिए एक एकड़ के लिए 500 ग्राम बीजो की ज़रूरत होती है। पौधे से पौधे की दूरी 1 फ़ीट और कतार से कतार की दूरी 3 फ़ीट होनी चाइये। इतनी दुरी पर आपको भिंडी का बीज देना है। और बुवाई के समय हर गड्ढे पर 10 ग्राम डीएपी और पोटाश मिक्स करके हर गड्ढे पर दे। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger


भिंडी बीज बुवाई के 15 दिन बाद क्या करे 

15 दिनों तक आप भिंडी के पौधे देखे अगर उनकी ग्रोथ अच्छे से नहीं हो रही है तो आप Poshak Ultra 250 Grams का स्प्रे करे। 200 लीटर पानी में मिलकर एक एकड़ में स्प्रे करे। इस से भिंडी के पोधो की ग्रोथ अच्छी होगी। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger


जब भिंडी के पौधे पर फूल आये तो क्या करे 

किसान भाइयो जब आपकी भिंडी की फसल पर फूल आने शुरू होजाते है तो आप siapton 10 ml या Bahaar दोनों में एक लेकर 300 ml की दर दे एक एकड़ में स्प्रे करे। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger

भिंडी की उन्नत खेती, उन्नत किस्में, उनकी विशेषताएं और पैदावार।

रस चूसक कीट के लिए क्या करे 

किसान भाइयो भिंडी के पौधे पर फूल आने के बाद रस चूसक कीट काफी आते है। इनकी रोकधाम बहुत ज़रूरी होती है। हम आपको दो इंसेक्टिसाइड बता रहे है आप पुरे चक्र में इनको बदल बदल कर स्प्रे करे। एक है UPL कंपनी का उलला (निचे फोटो देखे) इसका आपको 50 ग्राम प्रति एकड़ की दर से स्प्रे करना है। और दूसरा सगेंता कंपनी की एकतारा (निचे पिक में देखे) इनका आप बदल बदल का स्प्रे करे। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger


अगर आपकी फसल पर सिर्फ सफेद मक्खी का अटैक है तो आपको EKKA (निचे फोटो में) इंसेक्टिसाइड का स्प्रे करना चाइये। UPL कंपनी का उलला का स्प्रे आप हर 20 वे दिन स्प्रे कर सकते है। यह ज़्यादा महंगा नहीं है और इसका रिजल्ट ज़बरदस्त होता है। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger

भिंडी की उन्नत खेती, उन्नत किस्में, उनकी विशेषताएं और पैदावार।


भिंडी की फसल पर फल के समय इल्ली का अटैक

भिंडी की फसल पर जब फल आजाता है तो इल्लियों का अटैक शुरू होजाता है। जिसकी वजह से भिंडी के उत्पादन पर फ़र्क़ पड़ता है। डेलिगेट इंसेक्टिसाइड (80 ml प्रति एकड़ की दर से) और बेनेविआ इंसेक्टिसाइड (80 ml प्रति एकेड की दर से) बदल बदल का स्प्रे करे। हर 20 दिन में आप बदल बदल का स्प्रे करे। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger

भिंडी की उन्नत खेती, उन्नत किस्में, उनकी विशेषताएं और पैदावार।

ओकरा फंगस अटैक 

किसी भी प्रकार के फंगस के लिए यह फार्मूला इस्तेमाल करे -copper oxychloride, copper hydrochloride, mancozeb, dimethomorph fungicide का छिड़काव करना चाइये हर 20 दिन बाद। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger


खाद शेडूल 

खाद की साइकिल हमने तैयार की जो आपको निचे पिक में दिखाई देगी। इन खादों का कर्म अनुसार एक एक करके हर 15 दिन में खेत में स्प्रे करे। 5 ग्राम पौधे की दर से। और हर 20 दिन में यूरिया, जिंक, बरोन आदि 4 ग्राम प्रति पौधा डाले। Okra farming / Bhindi ki kheti / Lady finger

भिंडी की उन्नत खेती, उन्नत किस्में, उनकी विशेषताएं और पैदावार।
भिंडी की उन्नत खेती, उन्नत किस्में, उनकी विशेषताएं और पैदावार।

#Okra_farming #Bhindi_ki_kheti #Ladyfinger

टिप्पणियाँ