यूपी पंचायत चुनाव 2021 उत्तर प्रदेश में इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में ऐसे क्षेत्र और जिला पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की जाएंगी जो पिछले पांच चुनाव में अब तक कभी आरक्षित ही नहीं हो सकीं। यूपी पंचायत चुनाव 2021 Which District Panchayats will be reserved for Scheduled Castes
यूपी पंचायत चुनाव
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर हाई कोर्ट के आरक्षण-प्रक्रिया पूरा कर लेने के आदेश के बाद से हलचल तेज हो गई है। हाई कोर्ट ने योगी सरकार को 17 मार्च तक आरक्षण की अधिसूचना जारी करने का वक्त दिया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद आयोग 18 मार्च को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है जिसे 30 अप्रैल 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यूपी पंचायत चुनाव 2021 Which District Panchayats will be reserved for Scheduled Castes
बता दें कि ढाई दशक बाद ऐसा होगा जब यूपी में मार्च अप्रैल में पंचायत चुनाव होंगे। इससे पहले 1995 में जब पंचायत चुनाव हुए थे तो मार्च अप्रैल के महीने में ही हुए थे लेकिन बाद के पंचायत चुनाव दूसरे महीनों में कराए गए। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, साल 2000 में मई-जून तो 2005 में जुलाई से लेकर अक्टूबर तक पंचायत चुनाव हुए थे। यूपी पंचायत चुनाव 2021 Which District Panchayats will be reserved for Scheduled Castes
कोरोना और परिसीमन के चलते टला चुनाव-
इसी तरह 2010 में सितंबर-अक्टूबर और 2015 में सितंबर से दिसंबर के दौरान पंचायत चुनाव हुए थे। इस बार भी पंचायत चुनाव पिछले साल दिसंबर में होने तय थे लेकिन कोरोना और परिसीमन के चलते इसमें देरी हुई लेकिन अब हाई कोर्ट इसे और टालने के मूड में नहीं है। यूपी पंचायत चुनाव 2021 Which District Panchayats will be reserved for Scheduled Castes
मार्च-अप्रैल में चुनाव से क्यों बचती हैं सरकारें-
दरअसल राज्य सरकारें और निर्वाचन आयोग दोनों ही इन महीनों में पंचायत चुनाव कराने से बचते रहे हैं। इसके पीछे वजह है कि वित्तीय वर्ष होने का आखिरी महीना होने की वजह से सरकारी कर्मियों के पास में अधिक व्यस्तता रहती है। वहीं रबी की फसलों की कटाई होने की वजह से किसान भी खाली नहीं रहते हैं। यूपी पंचायत चुनाव 2021 Which District Panchayats will be reserved for Scheduled Castes
आयोग ने मांगी थी 60 दिन की मोहलत-
चुनाव आयोग ने हाई कोर्ट में जो कार्यक्रम पेश किया था, उसमें चुनाव मई तक होने की बात थी। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए हाई कोर्ट से 60 दिन की मोहलत मांगी थी लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब इसे 42 से 45 दिनों में ही पूरा कराने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। यूपी पंचायत चुनाव 2021
पंचायतीराज विभाग ने लगा दी नोटिस-
हालांकि आरक्षण प्रक्रिया की डेडलाइन को लेकर पेच फंसता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई जगहों में अभी आरक्षण प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है। यहां तक कि पंचायतीराज विभाग ने भी आरक्षण को लेकर चुप्पी साध ली है और कार्यालय की दीवार पर नोटिस लगाया गया है कि अभी आरक्षण के बारे में कोई पूछताछ न करें। यूपी पंचायत चुनाव 2021 Which District Panchayats will be reserved for Scheduled Castes
इन सीटों का होगा आरक्षण-
उत्तर प्रदेश में इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में ऐसे क्षेत्र और जिला पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की जाएंगी जो पिछले पांच चुनाव में अब तक कभी आरक्षित ही नहीं हो सकीं। राज्य सरकार पंचायतीराज निदेशालय से मिले आंकड़ों और प्रस्तावों के आधार पर कुछ ऐसा ही फॉर्म्युला तैयार करवाने में जुटी है। यूपी पंचायत चुनाव 2021 Which District Panchayats will be reserved for Scheduled Castes
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।