आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये और ऑनलाइन लिस्ट कैसे चेक करे।

आयुष्मान भारत पीएम-जय योजना के तहत किसी भी राज्य की अवाम अपना इलाज फ्री करा पायेगी। Ayushman card and Ayushman online list पांच लाख तक सालाना इलाज किसी भी सूची बुद्ध या निजी सरकारी अस्पताल में। आयुष्मान भारत पीएम-जय योजना इतने बड़े पैमाने पर काम कर रही है, यह अपने आप में बड़ा मिल का पत्थर है। आयुष्मान ई-कार्ड कैसे बनवाये और आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में ऑनलाइन नाम चेक कैसे करे। Ayushman card and Ayushman online list.

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये और ऑनलाइन लिस्ट कैसे चेक करे।

आयुष्मान भारत पीएम-जय योजना ऑनलाइन लिस्ट 2021 


आयुष्मान भारत पीएम-जय योजना रुपये का कवर प्रदान करते हैं। माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पतालों के लिए प्रति वर्ष 5 लाख परिवार, 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवार (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) हैं। Ayushman card and Ayushman online list


आयुष्मान भारत पीएम-जय योजना सेवा के बिंदु पर लाभार्थी के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं (इनडोर) को कैशलेस एक्सेस प्रदान करता है, अर्थात् अस्पताल में। पीएम-जेएवाई अस्पतालों के लिए भयावह खर्च को कम करने में मदद करेगा, परिवार के आकार, उम्र या लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं। पहले से मौजूद सभी शर्तें एक दिन से कवर की जाती हैं। Ayushman card and Ayushman online list


योजना का लाभ पूरे देश में पोर्टेबल है यानी एक लाभार्थी किसी भी सार्वजनिक या निजी अस्पताल में कैशलेस उपचार के लिए जा सकता है। निजी अस्पतालों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सार्वजनिक अस्पतालों की प्रतिपूर्ति की जाती है। Ayushman card and Ayushman online list


आयुष्मान भारत पीएम-जय योजना का लाभ लेने के लिए क्या करे 

सरकारी, सूची बुद्ध निजी अस्पतालों में या नज़दीकी CSC कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आयुष्मान ई-कार्ड बनवाये।आपके पास अपना आधार कार्ड ,बीपीएल कार्ड (खाद्यान कूपन) की ओरिजिनल स्लिप एवं समग्र आईडी नंबर या राशन कार्ड नंबर या राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना नंबर जरूर लेकर जाएँ क्योंकि आयुष्मान ई-कार्ड  रजिस्ट्रेशन के लिए इन सब डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी। Ayushman card and Ayushman online list


जिस व्यक्ति का आयुष्मान ई-कार्ड बनना है उसका जाना ज़रूरी है क्युकी उस व्यक्ति बायोमेट्रिक मशीन के ज़रिये उंगलियों के निशान लिए जयेंगे। Ayushman card and Ayushman online list


आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये और ऑनलाइन लिस्ट कैसे चेक करे।

आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी सूचि में अपना नाम कैसे चेक करे

आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी सूचि में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको PMJAY वेबसाइट पर जाना होगा। PMJAY website link इस लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने वेबसाइट खुल जयेगी। Ayushman card and Ayushman online list


आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये और ऑनलाइन लिस्ट कैसे चेक करे।

अब आपको ऊपर i am eligible वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और कोड भरे अब मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको डाले। Ayushman card and Ayushman online list अब आपके सामने आएगा की आप अपना राज्य चुने और दूसरे ऑप्शन में आप कोई भी एक केटेगरी चुन सकते है। आधार संख्या या राशन कार्ड संख्या आदि। केटेगरी चुने के बाद उसको संख्या से भरे। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप उसको भी भर सकते है। और अब आप खोजे पर क्लिक करके सूची में अपना नाम चेक कर सकते है। Ayushman card and Ayushman online list


आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये और ऑनलाइन लिस्ट कैसे चेक करे।

ये पोस्ट भी पढ़े -



#आयुष्मान_भारत_पीएम_जय_योजना #Ayushmancard  #Ayushman_online_list

टिप्पणियाँ