धान की फसल में पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ पर रोकधाम सिर्फ एक स्प्रे में।

paddy sheath blight top fungicide spray : किसान भाइयों इस समय धान की फसल में पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ रोग आने के चांस है। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट रोग को सिर्फ एक स्प्रे में खत्म कर। paddy sheath blight top fungicide spray

धान की फसल में पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ पर रोकधाम सिर्फ एक स्प्रे में।

पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ रोग

किसान भाइयों इस समय धान की फसल में दो रोग आने के पूरे चांस है एक है पत्ता झुलस शीत ब्लाइट रोग और दूसरा है नॉट ब्लास्ट यानी गर्दन तोड़ रोग। अगर इन दोनो रोगों की सही समय पर रॉकधाम ना की जाए तो इसका सीधा फर्क आपकी धान की फसल की पैदावार पर पड़ेगा। आइए जानते है इन पत्ता झुलस शीत ब्लाइट रोग और नॉट ब्लास्ट यानी गर्दन तोड़ की रोकधाम कैसे करे। paddy sheath blight top fungicide spray

शीत ब्लाइट रोग में धान की पत्तियों पे छोटे छोटे धब्बे बनते है। ये धब्बे धीरे धीरे बड़ा आकार ले लेते है। और धीरे धीरे पत्तियां सुख जाती है। इस रोग को पत्ती झुलस रोग भी बोला जाता है। paddy sheath blight top fungicide spray

शीत ब्लाइट रोग धान की फसल में तने के निचले हिस्से से शुरू होकर ऊपर की तरफ बढ़ता है। धीरे धीरे तने सुख जाते है। शीत ब्लाइट बलिया निकलने के समय आता है। जब बलिया बाहर निकलने लगती है तब फंगस का अटैक होता है। जब तने बन जाए और बालियां आजाये तब स्प्रे करनी चाइए। यह स्प्रे धान की गभोट अवस्था में करनी चाइए। paddy sheath blight top fungicide spray
धान की फसल में पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ पर रोकधाम सिर्फ एक स्प्रे में।
नॉट ब्लास्ट रोग तने की गांठ के ऊपर आता है। तने में जहां गांठ होती है वहा से तना टूट जाता है। बालियां में पूरी तरह से भोजन नही पहुंच पता है और बालियां टूट के नीचे गिर जाती है। इस रोग को गर्दन तोड़ रोग भी बोला जाता है। इस रोग से सीधा फर्क आपकी धान की पैदावार पर पड़ता है। paddy sheath blight top fungicide spray

धान की फसल में गभोट अवस्था में एक स्प्रे करे। यह स्प्रे 13045 NPK प्लस कोई भी एक फंगीसाइड के साथ करे। इसके काफी फायदे है जैसे- 
  • धान की फसल में तने मजबूत होंगे paddy sheath blight top fungicide spray
  • बालियो तक खाना जायेगा paddy sheath blight top fungicide spray
  • बालियों में दाने ज्यादा बनेंगे paddy sheath blight top fungicide spray
  • दाने ठोस होंगे paddy sheath blight top fungicide spray
  • पोटाश की कमी पूरी होगी paddy sheath blight top fungicide spray
  • धान की पैदावार बढ़ेगी और paddy sheath blight top fungicide spray
  • पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ रोगों की रोकधाम होगी। paddy sheath blight top fungicide spray
  • धान के पौधे में कीट से लड़ने की ताकत होगी। झंडा पत्ता अपनी सुरक्षा कवच बना लेता है। झंडा पत्ता से ही धान की फसल की पैदावार निर्भर करती है। paddy sheath blight top fungicide spray
धान की फसल में पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ पर रोकधाम सिर्फ एक स्प्रे में।
अक्सर क्या होता है किसान भाई धान की फसल में खूब ग्रोथ प्रमोटर का प्रयोग कर देते है। जिस वजह से धान की फसल खूब फैल जाती है और सूर्य का प्रकाश नीचे तक नहीं जा पता। जिसकी वजह से नीचे पानी में कीट जन्म ले लेता है और वो जड़, तना से हमला शुरू करता है। ज्यादा घिंकी होने की वजह से कीट दिख नहीं पाता। top fungicides for rice blast

किसान भाई यूरिया और ग्रोथ प्रमोटर का इस्तमाल सही विधि द्वारा करे और सिर्फ उतना करे की सूर्य का प्रकाश धान के पौधों की जड़ों तक पहुंच जाए। top fungicides for rice blast

शीत ब्लाइट, नॉट ब्लास्ट और हल्दी रोग ये तीनों रोग बड़े खतरनाक होते है। हम आपको कुछ खास कंपनी के फंगीसाइड्स बता रहे है आपको उनमें से कोई एक लेना है और 150लीटर पानी की मात्रा प्लस 13045 npk का स्प्रे कर देना है एक एकड़ में। top fungicides for rice blast

धान की फसल के लिए टॉप फंगीसाइड्स top fungicides for rice blast

Nativo मात्रा 80ग्राम प्रति एकड़
धान की फसल में पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ पर रोकधाम सिर्फ एक स्प्रे में।
Pulsar (thifluzamide 24%sc) मात्रा रहेगी 150ml प्रति एकड़
धान की फसल में पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ पर रोकधाम सिर्फ एक स्प्रे में।
Amistar मात्रा रहेगी 200ml प्रति एकड़
धान की फसल में पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ पर रोकधाम सिर्फ एक स्प्रे में।
Kocide 2000-O मात्रा रहेगी 500ग्राम प्रति एकड़
धान की फसल में पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ पर रोकधाम सिर्फ एक स्प्रे में।
टाटा कंपनी का fuzione आता है इसमें 40% EC Isoprohlioline होता है। 
धान की फसल में पत्ती झुलस शीत ब्लाइट और नॉट ब्लास्ट गर्दन तोड़ पर रोकधाम सिर्फ एक स्प्रे में।
इन सबके अलावा धान कंपनी का Kasu-B, इसी कंपनी का Lustre फंगिसाइड भी आता है। इन सब फंगीसाइड का रिजल्ट बहुत ही शानदार रहा है। इसलिए अगर आप भी अपनी धान की फसल में शीत ब्लाइट, नॉट ब्लास्ट और हल्दी रोग देख रहे है तो गभोट अवस्था में 13045 npk के साथ 150 लीटर पानी में मिलाकर बताई गई मात्रा अनुसार स्प्रे कर दे। स्प्रे पूरे पोधो पर होना चाइए और जड़ से पत्ती तक होना चाइए। top fungicides for rice blast

पोस्ट में दी गई जानकारी काफी महत्वपूर्ण है इसलिए सभी मित्र किसान हित में सभी को शेयर जरूर करे। top fungicides for rice blast

ये भी पढ़े-


टिप्पणियाँ